लखनऊ: राजकीय आईटीआई (Government ITI) प्रवेश सत्र 2025 के चतुर्थ चरण में लखनऊ जिले के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया (admission process) शुरू हो गई है। नोडल प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
पूर्व चयनित होने के बावजूद प्रवेश नहीं ले पाए हैं या अब तक प्रवेश से वंचित हैं, वे 24 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक किसी भी राजकीय आईटीआई में उपस्थित होकर आवेदन पत्र, रैंक पत्र, आधार कार्ड तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 25 अगस्त को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल अभिलेखों और छायाप्रतियों के साथ 26 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक प्रवेश लेना होगा।