अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के चासुपुर के निकट उसे समय भीड़ इकट्ठा हो गई जब एक बाइक (bike) सावर का पहिया गड्ढे में चला गया और बाइक गिर गई। बताया जा रहा है कि खाना मिर्जापुर क्षेत्र के जरियनपुर निवासी राम जी अपनी पत्नी नेहा के साथ अपनी बहन पप्पी को दवा दिलाने के लिए फर्रुखाबाद गए थे वापस आते समय अचानक चाचूपुर के निकट अचानक बाइक गड्ढे में चली गई जिससे पप्पी उछलकर दूर जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल (injured) हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। और महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दवा लेकर घर वापस जा रही महिला बाइक गड्ढे में जाने से उछलकर नीचे गिरी गंभीर घायल
