गाजियाबाद: यूपी में हैवानियत करने वालो पर यूपी पुलिस सबक सीखा रही है। Ghaziabad Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दिनों हैवानियत की पराकाष्ठा पार कर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दरिंदगी से गैंगरेप करने वाले दो आरोपी रोहित और वीर सिंह के दोनों पैरों में गोली मारकर उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार (arrested) किया है। दो दिन पहले मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ हुई हैवानियत की घटना के बाद आहात होकर युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
गाजियाबाद पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी अचानक से वहां से गुजर रहे बाइक पर सवार दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया लोनी थाना पुलिस ने निठौरा अंडरपास के पास एक मुठभेड़ में दुष्कर्म के दो आरोपियों, रोहित (31) और वीर सिंह उर्फ भोला (53), को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि, पूछताछ में कबूला है कि, बीते 18 अगस्त को दोनों आरोपियों ने लोनी क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर और बोलने-सुनने में अक्षम युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। 19 अगस्त को इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। कार्रवाई में देरी होने की वजह से आहात पीड़िता ने 20 अगस्त की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में हंगामा होने लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश तेज की थी। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।