ग्रामीणों में भय का माहौल, पुलिस का दावा – कोई फायरिंग की सूचना नहीं
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम चौसेपुर और नगला बलिया (Village Chausepur and Nagla Ballia) में अज्ञात चोरों और ग्रामीणों (thieves and villagers) के बीच तड़के हुए संघर्ष ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, चोर लूट के इरादे से गांव में घुसे। नगला बलिया निवासी सत्यराम ने चोरों को देखते ही शोर मचाया। इसके बाद दोनों गांवों के लोग एकत्र होकर चोरों की तरफ बढ़े। इस दौरान चोरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी जवाबी फायरिंग की।
ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर कांस्टेबल कवरपाल बी शशांक पहुंचे और खेतों में उतरकर चोरों की तलाश की, लेकिन चोर मौके से चकमा देकर फरार हो गए। फिलहाल ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस की प्रतिक्रिया: कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि चोरों और ग्रामीणों के बीच फायरिंग की कोई आधिकारिक सूचना पुलिस को नहीं मिली है।