– रजिस्ट्री दफ्तर में फायरिंग केस में रिमांड पर लिए गए थे
– कई राज्यों की पुलिस कर रही जांच
– आरोपी की ड्रग्स तस्करी से जुड़े होने की आशंका
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के पट्टी रजिस्ट्री दफ्तर में 21 जुलाई को हुई दिनदहाड़े फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह (Block Pramukh Sushil Singh) को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की। इस दौरान लखनऊ, मुंबई, हरियाणा और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
सुशील सिंह की निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल कार को लखनऊ से बरामद किया गया, वहीं उसके घर, निर्माणाधीन अस्पताल, प्लॉट और घटना स्थल पर छापेमारी में पुलिस को एमडी ड्रग्स, कई दोपहिया वाहन, फर्जी दस्तावेज और एक जालसाजी से हड़पी गई कार मिली है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ड्रग्स तस्करी और संपत्ति के फर्जीवाड़े से भी जुड़ा हो सकता है।
फिलहाल सुशील सिंह को महाराष्ट्र और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रिमांड पर लिया है। दोनों राज्यों में आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस टीमें अब उसके मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं ताकि किसी आपराधिक नेटवर्क के तार उजागर किए जा सकें।