अमृतपुर/फर्रुखाबाद: गंगा पार में भीषण बाढ़ (flood water) के कारण आम जनमानस अस्त व्यस्त हो गया। ग्रामीण परेशान हो गए सड़क रास्ते कट गए। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के कस्बा Rajepur में डबरी संपर्क मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए जिसमें आज सुबह एक बालू भरा डंपर गड्ढे में फस गया। जिसके चलते भीषण जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी प्रयास सफल रहा।
वही साइकिल सवार बाइक सवार हुए गहरे गड्ढे में निकालने के समय गिरने लगे। और साइकिल बाइक चार पहिया गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मामला यहीं तक नहीं रुक जब एक ट्रक सड़क पार कर रहा था तो अचानक वह भी गहरे पानी में पहुंचा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने लगा लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टला।
बताया जा रहा है की बाढ़ आने से पहले ही सड़क क्षेत्र ग्रस्त थी पीडब्ल्यूडी विभाग इस बात से अनजान बना हुआ है जिसके कारण आज ग्रामीणों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते रास्ता निकालने को मजबूर ग्रामीण व राहगीर हजारों रुपए का नुकसान झेल रहे हैं। जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया जल्द ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भेज कर समस्या का निदान कराया जाएगा।