फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute), ठंडी सड़क, Farrukhabad में गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से रोजगार/अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में चार कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जबकि कुल 150 रिक्तियों में से 138 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
मेला के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सभी 138 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया और इनमें से 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में 8 को अप्रेंटिसशिप और 90 को जॉब ट्रेनिंग के लिए चुना गया।
मेला की व्यवस्था में संस्थान के प्रमुख प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, कार्याध्यक्ष बुजेश कुमार, रंजीत कुमार सुमन (अप्रेंटिस प्रभारी), सुनील कुमार (प्लेसमेंट प्रभारी), विजेंद्र सिंह, राजकिशोर मेहतो एवं संस्थान के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इस रोजगार मेला का आयोजन जनहित में किया गया और इसमें प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्यक्ष नौकरी और अप्रेंटिसशिप का अवसर प्राप्त हुआ।


