फर्रुखाबाद: गत देर रात तक नगर के कई स्थानों से चोरों के आने की खबरें मिली हैं। अराजक तत्व (Anarchic element) व चोरों की दस्तक से लोग जागते रहे हैं। इस दौरान चोरों ने मोहल्ले में चोरी का प्रयास किया नागरिकों की जागरूकता के चलते वे चोरी की अंजाम नहीं दे सके। नागरिकों ने लाठी डंडे लेकर चोरों को खदेड़ दिया इन लोगों ने चोरों की संख्या चार बताई है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कि उन्होंने Police को सूचना दी लेकिन कोई सहायता प्राप्त नहीं हो सकी।
नगर में इन दोनों चोरों का दबाव बढ़ रहा है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण आम नागरिकों में भय का वातावरण व्याप्त है ।लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए रात-रात भर जाग कर पहरा देने के लिए मजबूर होते देखे जा रहे हैं। भले ही प्रशासन और सरकार के स्तर पर भयमुक्त वातावरण का डंका पीटा जाता हो लेकिन वास्तविकता में भय का वातावरण बनता जा रहा है। खासतौर से रात में चोरों की दस्तक नगर में होने से दहशत का वातावरण है। नगर के किसी ने किसी मोहल्ले में हर रोज चोरों की दस्तक होती है और उन्हें हर रोज खदेड़ा जाता है।
पुलिस को जानकारी हुई लेकिन वह सक्रिय नहीं हुई इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं गत रात्रि नगर के मोहल्ला समिति में इस प्रकार का की एक वारदात सुनने में आई नगर के मोहल्ला बाग रुस्तम, याकूतगंज ,बीबीगंज अन्य क्षेत्रों में कहीं न कहीं हर रोज ही चोरों की दस्तक से भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है। रात में पुलिस की निष्क्रियता के चलते घूमने और बिना कार्य के लोगों के घरों से निकलने का क्रम काफी समय से चल रहा है।
लगभग आधी रात तक तो लोगों का आना जाना है बना रहता है रात के 12:00 बजाने के बाद चोरों का दबाव शुरू होता है उसे समय पर लोग गहरी नींद में होते हैं। ऐसे में चोर अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए प्रयास करते हैं ।आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आधी रात के बाद से सुबह 4:00 बजे तक विशेष गश्त कराया जाए ताकि चोर किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे सकें।