शमशाबाद: क्षेत्र के ढाई घाट पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शाहजहांपुर निवासी एक युवक (young man) ने पारिवारिक कलह से परेशान (Tired of family feud) होकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। युवक झाड़ियों में फंस गया और करीब 18 घंटे तक वहीं तड़पता रहा। गुरुवार सुबह स्नान करने पहुंचे साधुओं की सूझबूझ और बन विभाग की तत्परता से युवक को सकुशल बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार आनंद कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र श्यामलाल निवासी कलकट्ररगंज थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर पारिवारिक विवाद से आहत होकर बुधवार दोपहर साइकिल से शमशाबाद ढाई घाट पहुंचा और पुल पर साइकिल खड़ी कर गंगा नदी में कूद गया। तेज बहाव के कारण युवक झाड़ियों में फंस गया और देर शाम तक किसी ने उसकी सुध नहीं ली। राहगीरों ने उसकी छोड़ी हुई साइकिल देखकर पुलिस को सूचना दी और साइकिल को सुरक्षित एक दुकान पर खड़ा करा दिया।
गुरुवार सुबह कुछ साधु स्नान के लिए घाट पर पहुंचे तो उन्होंने युवक की चीखें सुनीं और तुरंत स्टीमर चालक व बन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही बन विभाग की टीम और कैटल गार्ड मौके पर पहुंचे और स्टीमर की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पानी में मौजूद जलीय जीवों ने भी उस पर हमला किया लेकिन टीम ने किसी तरह उसकी जान बचा ली।
रेस्क्यू के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया और परिजनों के पहुंचने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आनंद कुमार पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। थानाध्यक्ष शमशाबाद तरुण भदौरिया ने बताया कि युवक को सुरक्षित निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है और फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है।