फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी महिला सभा (SP Mahila Sabha) ने Farrukhabad में मतदाता सूची (voter list) से बड़े पैमाने पर नाम काटे जाने पर गंभीर आपत्ति जताई है। जिलाध्यक्ष सुलक्षणा सिंह के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।
महिला सभा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं, विशेषकर पिछड़ी जातियों, यादव-मुस्लिम, भूमिहार ब्राह्मण, अनुसूचित जाति व अन्य वर्गों के नाम बड़ी संख्या में मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। पार्टी का कहना है कि प्रदेशभर में 18,000 वोटों के नाम काटे जाने की लिखित शिकायत पहले भी दी गई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ज्ञापन में कहा गया कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने की वजह से लोकतंत्र की निष्पक्षता खतरे में पड़ रही है। महिला सभा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे।
ज्ञापन पर सुलक्षणा सिंह के साथ महिला सभा की अन्य पदाधिकारियों लल्मी देवी, नीलम सिंह, राम कुमार, लक्ष्मी वर्मा, बिमला गुप्ता, रानी व रानी देवी समेत कई कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। समाजवादी महिला सभा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि काटे गए नामों की जांच कर पुनः मतदाता सूची में दर्ज कराया जाए, ताकि किसी भी मतदाता का नाम अन्यायपूर्वक न हटाया जा सके।