आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (agra) के 91वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल (Governor) एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को पदक एवं उपाधियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेडल व उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि पदक और उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने ज्ञान और प्रतिभा से परिवार, समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस बार सर्वाधिक पदक और उपाधियाँ छात्राओं ने प्राप्त की हैं, जो बेटियों की मेहनत और उत्कृष्टता का प्रमाण है।
हालांकि उन्होंने चिंता भी जताई कि छात्र इस प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जा रहे हैं और इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर सुधार की आवश्यकता है।इसी क्रम में एम.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली प्रज्ञा पटेल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। प्रज्ञा पटेल की इस शानदार उपलब्धि ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।
उनकी मेहनत, लगन और समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। प्रज्ञा आज छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं और यह साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रोफेसर के.जी. सुरेश, जबकि विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी समारोह में मौजूद रहीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण डीन (डीएसडब्ल्यू) प्रोफेसर भूपेंद्र स्वरूप शर्मा भी उपस्थित रहे।