लखनऊ:डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RML Institute) की ऑन्कोलॉजी और सुपर स्पेशियलिटी विंग को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स द्वारा मान्यता की निरंतरता के लिए अनुशंसित किया गया है। यह मान्यता स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुपालन का प्रमाण मानी जाती है।
तीन सदस्यीय एनएबीएच टीम ने संस्थान का निरीक्षण कर 639 मानकों पर मूल्यांकन किया, जिसमें संस्थान सफल रहा। निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह ने इसे डॉक्टरों, स्टाफ और प्रशासन की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह मान्यता एक प्रक्रिया है, जो गुणवत्ता में निरंतर सुधार की मांग करती है। गुणवत्ता प्रभारी डॉ. स्मिता चौहान ने टीम वर्क को सफलता की कुंजी बताया। इस उपलब्धि से RMLIMS ने देश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों में अपनी पहचान और मजबूत की है।