29.4 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

डीएम ने स्वच्छता और विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए

Must read

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य ग्रामीण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी खंड विकास अधिकारियों (block development officers) और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास व स्वच्छता से जुड़े सभी लंबित कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किए जाएँ। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत शौचालय पोर्टल पर लंबित आवेदनों का 3 दिन में निस्तारण करने का आदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा 22 अगस्त को इसकी प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए।बैठक में 825 घोषित ओ डी एफ प्लस मॉडल गांवों में से शेष 207 का सत्यापन एक सप्ताह में पूर्ण करने हेतु सभी कंसल्टिंग इंजीनियरों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पांच ऐसे गांव जहां भूमि विवाद या कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उनका निस्तारण 2 दिन में किया जाए और बाढ़ समाप्त होते ही बोर्ड चिन्हांकन कार्यवाही आरंभ हो।सभी आरसी सेंटरों को सक्रिय करने और संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, अगस्त माह हेतु निर्धारित स्वच्छता शुल्क 10 दिन के भीतर OSR खाते में जमा करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने दिया।

खंड विकास अधिकारी कायमगंज और राजेपुर को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि ट्रांसफर कल तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। फिजिकल स्लग मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना हेतु मिस्त्री एवं सिरौली से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें कल तक स्थल चिन्हांकन के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्त्येष्टि स्थलों के निरीक्षण का भी निर्देश दिया ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि चयनित स्थलों पर पूरे वर्ष अन्त्येष्टि कार्य हो सके। विशेष रूप से सोता बहादुरपुर में दो अन्त्येष्टि स्थल प्रस्तावित किए जा सकते हैं, क्योंकि यहाँ अन्य जनपदों के लोग भी अन्त्येष्टि हेतु आते हैं।मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग की खराब प्रगति के कारण सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रतिदिन ग्राम पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article