राशन लूटने का किया गया प्रयास, लेखपालअन्य ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लुटने से था बचाया
अमृतपुर/फर्रुखाबाद: गंगा पार क्षेत्र में आई बाढ़ (flood) से चारों तरफ तबाही मच गई जिसके चलते प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी संजय सिंह के द्वारा लेखपालों (accountants) से कहकर बाढ़ पीड़ितों को मदद के लिए प्रशासन के द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण क्षेत्रीय लेखपाल आदिल सहयोगी लेखपाल वरुण ,गौरव के द्वारा राशन वितरण करवाया जा रहा था।
इस दौरान नवयुवकों को राशन दिलाने का विरोध हुआ तो पूर्व प्रधान रामरहीस पुत्र श्रीराम,व उनके मनोज पुत्र रामरहीस, सुनील पुत्र मदनपाल निवासी हमीरपुर व उनके साथ मौजूद युवक सुनील पुत्र झब्बू निवासी सुभानपुर ने प्रधान पति व उनके पुत्र भतीजे के साथ अभद्रता व मारपीट गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
इस दौरान लेखपाल आदिल मौके से रखे राशन की दुकान में ताला डालकर मौके से चले गए वहीं दूसरे दिन पहुंचकर थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्य चौकी इंचार्ज विमल कुमार उप निरीक्षक सूरज कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण करवाया गया जिसमें लेखपाल आदिल के द्वारा फखरपुर जालिम, बनारसीपुर और हमीरपुर ग्राम पंचायत फखरपुर में कुल 500 के लगभग राजनीतिक लड़ाई अब चरम सीमा पर पहुंच रही है।
बताया जा रहा है कि बीते वर्ष पूर्व आई बाढ़ का भी राशन थाना अमृतपुर में वितरण किया गया था। हालांकि प्रधानमंत्री शिवदत्त तिवारी ने थाना अमृतपुर में उपरोक्त युवकों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है जिसका संज्ञान चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।