शमशाबाद फर्रुखाबाद: रेलवे लाइन (railway line) के किनारे चार रही भैंस ट्रेन से कटी (buffalo hit by train) दुर्घटना के बाद ट्रेन रुकी रही उक्त ट्रेन कासगंज से कानपुर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार कासगंज कानपुर पैसेंजर ट्रेन जो कासगंज से कानपुर जा रही थी। शाम 5:00 बजे के समय शकुरुल्लापुर रामनगर के बीच नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव शकुरुल्लापुर निवासी रामसनेही भैंस को लाइन के किनारे चरा रहे थे तभी भैंस ट्रेन की चपेट में आ गई परिणाम भैंस कट गई।
इस दुर्घटना के बाद ट्रेन लगभग 5 मिनट तक घटना पर रुकी बाद में फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गई