– पीड़ित बाबा मनमोहन दास ने जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार, मिल रही जान से मारने की धमकी
फर्रुखाबाद: जिले में मंदिर और आश्रम की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कक्योली स्थित रामताल आश्रम मंदिर (Ramtal Ashram-Temple) के बाबा मनमोहन दास ने आरोप लगाया है कि जिले के एक कुख्यात माफिया (Mafia) का गुर्गा मोहन दास ने आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।
पीड़ित बाबा मनमोहन दास के चेले अवधेश कुमार दास ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद के भोलेपुर हनुमान मंदिर, फतेहगढ़ नगला दीना निवासी बाबा बालक दास का कथित चेला मोहन दास लंबे समय से रामताल आश्रम पर कब्जा जमाए हुए है। बाबा मनमोहन दास का कहना है कि पहले भी बाबा बालक दास और उसके साथियों ने षड्यंत्र रचकर उन्हें जेल भिजवाया था। करीब 14 वर्ष जेल में बिताने के बाद हाल ही में उच्च न्यायालय के आदेश पर वह रिहा हुए हैं।
बाहर आने पर उन्हें पता चला कि बाबा बालक दास की मृत्यु हो चुकी है लेकिन अब उसका चेला मोहन दास, जो जिले के एक कुख्यात माफिया का गुर्गा माना जाता है, आश्रम की जमीन पर कब्जा किए बैठा है। पीड़ित बाबा ने यह भी आरोप लगाया कि कब्जाधारी गुर्गे उन्हें लगातार जान से मारने और झूठे मुकदमों में फँसाने की धमकियाँ दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें दोबारा जेल भिजवाने की साजिश भी रची जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर बाबा मनमोहन दास ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और रामताल आश्रम-मंदिर की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाये।