फर्रुखाबाद: बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (Secondary Teachers Union) ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (District School Inspector Office) पर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने इस दौरान विभागीय लापरवाही और बाबुओं की कार्यशैली पर जमकर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे और अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की कई समस्याएं लंबित हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर समाधान नहीं किया जा रहा। बाबुओं की मनमानी और टालमटोल से शिक्षक वर्ग परेशान हैं। धरने के दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्याओं का विस्तृत ज्ञापन तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।
जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देने के बाद संघ ने अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। वहीं शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।