25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

हंगामे के बीच उत्तराखंड विधानसभा में 9 विधेयक पास, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Must read

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सरकार ने कई अहम विधेयक सदन में पारित करा लिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश कर इसे मंजूरी दिला दी। इसके अलावा धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने वाला संशोधन विधेयक भी सदन से पारित हुआ। अब जबरन धर्म परिवर्तन पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान रहेगा।सदन में उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसे पास भी कर दिया गया। साथ ही अल्पसंख्यक विधेयक को भी मंजूरी मिली, जिसके तहत अब राज्य में सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण गठित होगा। इससे मदरसों को भी मान्यता मिल सकेगी।समान नागरिक संहिता (यूसीसी) संशोधन विधेयक को भी सदन ने पारित कर दिया। इसमें गलत तरीके से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए सजा को और कड़ा कर दिया गया है।सदन में विपक्ष लगातार विरोध करता रहा। कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया और इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में कागज फाड़कर उछाल दिए। वहीं निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हो गए और पोस्टर दिखाए, जिन्हें बाद में मार्शल ने हटाया।लगातार हंगामे और विरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article