26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

लखनऊ में आज कई इलाकों में बिजली कटौती

Must read

मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति बाधित, अस्पताल और आवासीय क्षेत्रों पर असर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में बुधवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार निर्धारित मरम्मत कार्य के चलते अलग-अलग इलाकों में घंटों कटौती की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान आवास विकास, राम विहार और पारा गांव समेत आसपास के इलाकों के उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ेगा।
वहीं, महानगर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की जाएगी। इसके चलते सिविल अस्पताल और सेक्टर-A के आसपास के इलाके भी प्रभावित रहेंगे।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के लिए पहले से तैयारी कर लें, ताकि कटौती के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article