उत्तराखंड: ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिस ने चीला नहर के पास गंगा भोगपुर के रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी (rave party) पर छापा (raid) मारा। छापे में मुजफ्फरनगर के 28 कारोबारी और 9 युवतियां पकड़ी गईं। मुखबिर की सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला ने हरिद्वार चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, थाना लक्ष्मणझूला को सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरिद्वार चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में पार्टी चल रही है। इस पार्टी में गैर राज्यों से पहुंचे कुछ युवक युवतियों के द्वारा अवैध रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की विशेष टीमों के साथ रिजॉर्ट पहुंचे तो यहां पर 28 पुरुष और नौ महिलाएं रेव पार्टी करते मिले।
पुलिस जांच में पता चला कि इस पार्टी का मास्टरमाइंड मनोज कुमार है, जो एक एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है। होटल स्वामी प्रशांत के द्वारा गंगा भोगपुर में रिजॉर्ट का संचालन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कंपनी ने उसे 4 करोड़ का सेल्स टारगेट दिया था और डिस्ट्रीब्यूटर व दुकानदारों को लुभाने के लिए उसने यह रंगीन आयोजन किया था।