भ्रामक जांच रिपोर्ट से ग्रामीणों में फैला भय, CMO की टीम ने किया खुलासा
मोहम्मदाबाद: ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बिहार में संचालित नमन पैथोलॉजी लैब (Fake pathology lab) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव यादव ने मंगलवार को सीज (seized) कर दिया। लैब पर गलत और भ्रामक खून जांच रिपोर्ट देकर ग्रामीणों को भ्रमित करने और भय फैलाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सन्नी मिश्रा, फार्मासिस्ट मनोज यादव और लैब टेक्नीशियन महेश की टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम को आते देख पैथोलॉजी संचालक मौके से फरार हो गया।
डॉ. गौरव यादव ने बताया कि नमन पैथोलॉजी में फर्जी जांच रिपोर्ट देकर ग्रामीणों को डराया जा रहा था। जांच के दौरान टीम ने वहीं कैंप लगाकर करीब 70 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। इनमें सामान्य खांसी, जुकाम और फंगल इंफेक्शन के मरीज अधिक पाए गए। कुछ संभावित वायरल फीवर के केस भी सामने आए, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर किटों द्वारा डेंगू और मलेरिया की जांच भी की, लेकिन ग्राम में कोई भी मरीज इन बीमारियों से संक्रमित नहीं पाया गया।


