27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

पैसों के लेन-देन में कारपेंटर के घर पर हमला, भाई-बहन को पीटा – पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Must read

फर्रुखाबाद/शमशाबाद: फर्नीचर के काम के भुगतान को लेकर हुए विवाद में एक कारपेंटर के घर पर हमला (Carpenter house attacked) कर मारपीट की गई। आरोप है कि तीन लोगों ने घर में घुसकर कारपेंटर की बहन और छोटे भाई को पीटा, जिससे वे घायल हो गए। पीड़ित ने कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय (victim complains to SP) की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, शमशाबाद थाना क्षेत्र के बाजार कला निवासी पंकज सिंह पुत्र हरिशंकर शर्मा, जो पेशे से कारपेंटर हैं, ने एसपी फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र सौंपा है। पंकज ने बताया कि उसने पड़ोसी मनीष की सोने-चांदी व बर्तन की दुकान का फर्नीचर बनाने का करार लिया था। इसके एवज में उसे 57 हजार रुपये मिले और उसने पक्का बिल भी दिया।

काम पूरा होने से पहले ही मनीष ने करार खत्म कर दिया और पैसे वापस मांगने लगा। पंकज ने बताया कि उसने दो किश्तों में 54,500 रुपये लौटा दिए, जबकि शेष कुछ रकम बीमारी के कारण समय पर नहीं दे सका। इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि मनीष पुत्र महेश गुप्ता, यश पुत्र मनीष गुप्ता और महेश गुप्ता पंकज के घर में घुस आए। उन्होंने उसकी बहन ज्वाला और छोटे भाई नीरज को गाली-गलौज कर विरोध करने पर मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए।

कार्रवाई न होने पर एसपी से गुहार

पीड़ित का कहना है कि घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने से निराश होकर उसने एसपी फर्रुखाबाद के दरबार में गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article