26.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

माध्यमिक शिक्षक संघ का 20 अगस्त को प्रदेशव्यापी आंदोलन

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (Secondary Teachers Union) के प्रदेशव्यापी आंदोलन (statewide movement) के तहत 20 अगस्त 2025 को प्रदेशभर के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना दिया जाएगा। धरने के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को 31 सूत्रीय ज्ञापन भेजा जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ जनपद में सिटीजन चार्टर लागू किए जाने और शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर अलग से ज्ञापन भी जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य शिक्षाधिकारी को सौंपा जाएगा।

संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने, माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 को शामिल करने, शिक्षक-शिक्षिकाओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करने, सात जून 2025 के शासनादेश के अनुरूप ऑफलाइन स्थानांतरण किए जाने और वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने समेत 31 मांगें शामिल हैं।

लखनऊ जिले के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और जिला मंत्री महेश चंद्र ने बताया कि लखनऊ में दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही जनपद स्तरीय समस्याओं में शिक्षा भवन के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने, भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर रोक लगाने जैसी मांगें भी रखी जाएंगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article