26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

लेनदेन के मामले में दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, एसपी से की शिकायत

Must read

फर्रुखाबाद: लेन देन के मामले में फर्नीचर निर्माता के घर में घुसकर में गाली गलौज किया मना करने पर फर्नीचर निर्माता की बहन में छोटे भाई की जमकर पिटाई (beat) की। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पंकज पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी कलां बाजार लकड़ी मंडी शमशाबाद जो की फर्नीचर निर्माण का कार्य करता है ने अपने पड़ोसी मुनीष की सोने चांदी व बर्तन दुकान का फर्नीचर बनाने का करार लिया था जिसके एवरेज में बनवा 57000 ली और उसका पक्का पर्चा भी दिया बाद में मनीष ने कार खत्म कर दिया और पैसे वापस करने के लिए गए तो सूरत में दो बार में 54500 वापस कर दिया और बाकी पैसे एक दो दिन में देने को गए।

लेकिन तबीयत खराब हो जाने के कारण ऐसी स्थिति में मनीष पुत्र महेश गुप्ता यश पुत्र मनीष गुप्ता महेश गुप्ता ने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी बहन ज्वाला व छोटे भाई नीरज को गाली गलौज किया मना करने पर मारपीट की जिससे बहन और छोटा भाई काफी चुटहिल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई ऐसी स्थिति में पीड़ित ने एस पी के दरबार में गुहार लगाते हुए आरोपियों पर मुकदमा डर के कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article