शमशाबाद मंडी समिति में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राशन बांटने के दौरान मचा विवाद – विरोध करने पर पीड़ित से मारपीट और जान से मारने की धमकी
फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के गंगा कटरी इलाके में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए राशन वितरण (ration distribution) कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। राशन लेने पहुंचे एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज (case filed) कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम नगला बसोला निवासी तुलसीराम पुत्र रामरतन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जब वह मंडी समिति शमशाबाद में राशन लेने पहुंचे तो ग्राम प्रधान मंजू देवी, उनके पति सोरन सिंह और सुधीर पुत्र अज्ञात ने उसे रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर लात-घूंसों से मारपीट की।
पीड़ित के मुताबिक, जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वह दुबारा राशन लेने आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। किसी तरह उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। शमशाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम प्रधान मंजू देवी, उनके पति और एक अन्य आरोपी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जानमाल की धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।