– 21 अगस्त को लखनऊ में होगा ग्रामीण पर्यटन कॉन्क्लेव
– ग्रामीण पर्यटन से यूपी की प्रगति, समृद्ध गांव, सशक्त प्रदेश – जयवीर सिंह
लखनऊ: ग्रामीण पर्यटन (Rural Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ में 21 अगस्त 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भव्य कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, फार्म स्टे और होम स्टे संचालक, जिला समन्वयक, एनजीओ प्रतिनिधि और उद्यमी शामिल होंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य कृषि और पर्यटन को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से गांवों को समृद्ध कर ‘सशक्त उत्तर प्रदेश’ की दिशा में काम कर रही है। कॉन्क्लेव में तकनीकी और सामुदायिक सत्रों के माध्यम से एग्री टूरिज्म, निवेश, और ग्रामीण उद्यमिता पर चर्चा की जाएगी। पांडुरंग तवरे, पंकज अरोड़ा, आनंद मल्लिगावाद और मनीषा पांडे जैसे विशेषज्ञ अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को दिशा देंगे।
प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि पर्यटन नीति-2022 के तहत प्रदेश के 234 गांवों को ग्रामीण पर्यटन के लिए चयनित किया गया है और उन्हें सब्सिडी व अन्य सहायता देकर वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।


