30.2 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

मोदी कैबिनेट ने दी एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे को मंजूरी

Must read

– राजस्थान और ओडिशा को बड़ी सौगात

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम फैसले लेते हुए राजस्थान और ओडिशा को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोटा-बूंदी (राजस्थान) में नए airport के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए 1507 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

नए एयरपोर्ट से हाड़ौती क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और पर्यटन, शिक्षा व औद्योगिक क्षेत्र को नई उड़ान मिलेगी। वहीं ओडिशा को भी बड़ी परियोजना की मंजूरी मिली है। कटक और भुवनेश्वर के बीच 6 लेन का अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जिसके लिए 8307 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

यह एक्सप्रेसवे कोलकाता से चेन्नई के बीच बनने वाले कॉरिडोर का हिस्सा होगा और कटक-भुवनेश्वर को सीधे जोड़ेगा। इस परियोजना से ओडिशा में यातायात की सुगमता के साथ-साथ व्यापार, लॉजिस्टिक्स और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार के इन फैसलों को क्षेत्रीय संतुलन, कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article