– राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से जानकारी दी
नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा इंटरमीडिएट रोल्स और वर्क रोल्स की खरीद एक नियमित और नियामक प्रक्रिया के तहत की जाती है। यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री (Minister of State for Steel) भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने मंगलवार 19 अगस्त को लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि इस्पात क्षेत्र विनियमन-मुक्त है और इसमें सरकार की भूमिका मुख्य रूप से एक सुविधाप्रदाता की होती है। सेल जैसी कंपनियां बाज़ार की परिस्थितियों और व्यावसायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकती हैं। रोल्स की खरीद सेल की केंद्रीयकृत खरीद एजेंसी (CPA) के माध्यम से तीन वर्षीय चक्र पर की जाती है। इस प्रक्रिया में मिलों की वार्षिक उत्पादन योजना, खपत पैटर्न, संचलन मानदंड और सुरक्षा स्टॉक को बनाए रखने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विधिवत अनुमोदित टास्क फोर्स की सिफारिशों को आधार बनाया जाता है।
सेल के स्टॉक की स्थिति और रोल्स के उपयोग की नियमित समीक्षा कंपनी के आंतरिक और सरकारी ऑडिट द्वारा की जाती है। ऑडिट टिप्पणियों और सिफारिशों के आधार पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाती है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहती है।


