फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव नगला पंचम में एक युवक (young man) ने घरेलू कलह और ससुराल पक्ष की मारपीट से आहत होकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से गांव में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नगला पंचम निवासी ट्रक ड्राइवर गोपी यादव (24 वर्ष), पुत्र शिवकुमार यादव ने सोमवार शाम करीब 5 बजे गांव के पास खरौआ नाले के निकट खड़े कंज के पेड़ से अंगौछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
शादी के बाद से चल रहा था विवाद
गोपी की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व अवापुखरी निवासी राजेश्री से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में मनमुटाव बना हुआ था, जिसके चलते राजेश्री मायके में रह रही थी। करीब 15 दिन पहले पत्नी ने पति शिवकुमार के विरुद्ध आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में 10 दिन पहले चौकी मदनपुर में पंचायत भी हुई थी। पंचायत में यह तय हुआ था कि 18 अगस्त को गोपी अपनी पत्नी को मायके से लाने जाएगा।
सोमवार को तय समझौते के अनुसार, गोपी अपने रिश्तेदार भूरे (निवासी मझिरया धीरपुर) के साथ पत्नी को लेने ससुराल गया। वहां ससुराली जनों ने उसके साथ मारपीट की और मोटरसाइकिल भी छीन ली। किसी तरह जान बचाकर वह गांव लौटा। इस घटना से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
मृतक की बहन पूनम ने बताया कि भाई दोपहर करीब 2 बजे घर आया और उससे खाना बनाने को कहा। वह रसोई में व्यस्त हो गई, लेकिन भाई घर से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद खेतों में भैंस चराने गए ग्रामीणों ने घर आकर सूचना दी कि गोपी पेड़ पर लटका हुआ है।
सूचना पर 112 पुलिस, चौकी मदनपुर और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। उपनिरीक्षक रमेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भेजा। मंगलवार 19 अगस्त को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। गोपी दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई फरीदाबाद में निजी कंपनी में कार्यरत है। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। मृतक की दो माह की एक पुत्री भी है। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।