25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

थाना राजेपुर को मिला नया प्रभारी निरीक्षक, कई थानों में फेरबदल

Must read

चार सप्ताह से राजेपुर थानाध्यक्ष की कुर्सी खाली, अब सुदेश कुमार को मिली कमान – एसपी आरती सिंह ने कई थानों में किया बदलाव

फर्रुखाबाद: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थाना राजेपुर (Rajepur police station) को नया थानाध्यक्ष मिल गया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बीती रात आदेश जारी कर कोतवाली फतेहगढ़ के निरीक्षक अपराध सुदेश कुमार विश्वकर्मा को थाना राजेपुर का प्रभारी निरीक्षक (inspector) नियुक्त किया। लगभग चार सप्ताह से राजेपुर थाना प्रभारी का पद खाली चल रहा था।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को एसपी ने अपने पीआरओ उपनिरीक्षक शंकरानंद को थानाध्यक्ष राजेपुर बनाने का आदेश जारी किया था, लेकिन बाद में वह आदेश वापस ले लिया गया। इसके चलते राजेपुर थाना नए प्रभारी का इंतजार कर रहा था।

स्थानांतरण आदेश में अन्य अधिकारियों के तबादले भी शामिल हैं। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक तेज सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ का निरीक्षक अपराध बनाया गया है। महिला थाना के दारोगा कमलेश कुमार को थाना कमालगंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पुलिस लाइन से दारोगा महेंद्र प्रताप सिंह को थाना मेरापुर, दारोगा सर्वेश कुमार को महिला थाना और वरिष्ठ उपनिरीक्षक गौतम सिंह को थाना नवाबगंज में एसएसआई बनाया गया है।

एसपी आरती सिंह के इस आदेश को प्रशासनिक सख्ती और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, राजेपुर में नए प्रभारी निरीक्षक के पदभार ग्रहण करने से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब क्षेत्र में पुलिसिंग और भी चुस्त होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article