26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

यूपी सरकार और FCDO UK के बीच छात्रवृत्ति योजना पर एमओयू

Must read

– हर साल 5 छात्र करेंगे UK में मास्टर डिग्री
– मुख्यमंत्री से इंग्लैंड की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने शिष्टाचार भेंट किया

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार और यूनाइटेड किंगडम के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO UK) के बीच “चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार (UP Government) छात्रवृत्ति योजना” के संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) संपन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, मुख्य सचिव संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे।

इस योजना के तहत हर वर्ष उत्तर प्रदेश के पाँच मेधावी छात्रों को यूनाइटेड किंगडम के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में एक वर्षीय मास्टर डिग्री कार्यक्रम के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योजना का उद्देश्य प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, शोध और नेतृत्व में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देना है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से आरंभ होकर यह योजना आगामी तीन वर्षों तक (2025-26, 2026-27, 2027-28) संचालित की जाएगी।

वर्ष 2028-29 से इसे नवीनीकरण के पश्चात आगे बढ़ाया जाएगा। छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस, परीक्षा एवं शोध शुल्क, यूके में रहने-खाने के लिए मासिक भत्ता और भारत से यूके तक इकोनॉमी क्लास का एकतरफा हवाई किराया शामिल होगा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रति छात्र अनुमानित व्यय £38,048 से £42,076 तक होगा, जिसमें से लगभग £19,800 यानी करीब 23 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे, जबकि शेष राशि FCDO UK द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति और प्रेरणा से प्रारंभ की गई यह छात्रवृत्ति योजना छात्रों के लिए वैश्विक मंच पर सीखने और नेतृत्व विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने प्रदेश के मेधावी छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article