राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीते स्वर्ण पदक, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
शाहजहाँपुर: जनपद Shahjahanpur की बेटियों (daughters) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। डा० सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इंटर कॉलेज की मेधावी छात्राओं ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस, बैडमिंटन और राइफल शूटिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इन बालिकाओं की उपलब्धियों से न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है। विजेता छात्राओं का चयन बरेली मण्डल की राज्य स्तरीय टीम के लिए भी किया गया है।
छात्राओं की उपलब्धियाँ —
टेबल टेनिस (आयु वर्ग 14) में अभ्या सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन (आयु वर्ग 19) में मेघा गौतम ने दमदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।बैडमिंटन (आयु वर्ग 17) में शुभि और मीनाक्षी ने शानदार तालमेल से स्वर्ण पदक जीता।बैडमिंटन (आयु वर्ग 14) में दिव्या दुबे और देविका सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। राइफल शूटिंग (आयु वर्ग 17) में जिज्ञासा कश्यप ने सटीक निशानेबाजी से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राइफल शूटिंग (आयु वर्ग 14) में आकांक्षा कश्यप ने अद्भुत प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।
इन असाधारण सफलताओं पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने विजेता छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा—जनपद शाहजहाँपुर की बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह उपलब्धि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।बेटियों की यह स्वर्णिम सफलता जनपद शाहजहाँपुर के लिए न सिर्फ गर्व का क्षण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी।
सम्मान समारोह में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।