लखनऊ: ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका को मजबूती देने की दिशा में Dalmia Bharat Limited की सीएसआर इकाई Dalmia Bharat Foundation (डीबीएफ) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जवाहरपुर और रामगढ़ में 19 नए सूक्ष्म उद्यमों की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
रामगढ़ क्षेत्र में महसुई, बरगदिया, बंकरमपुर, मढ़िया और सराय के लाभार्थियों को ई-रिक्शा प्रदान किए गए। नरवीरपुर में ठेले पर कॉस्मेटिक्स की दुकान, बरताल में फास्ट फूड का ठेला, सर्वा में कॉस्मेटिक्स की दुकान, मजलिशपुर में इलेक्ट्रिक मरम्मत की दुकान, त्रिवेदी नगर में ऑटोमोबाइल मरम्मत की दुकान, महुअकोल में नाई की दुकान और शंकरपुर, सरैंय्या, ख्योकर और भट्ठापुरवा में किराना स्टोर शुरू किए गए हैं। इस मौके पर रामगढ़ प्लांट के प्रमुख आगा आसिफ बेग, केन हेड उमाकांत पाठक, एचआर हेड दिनेश यादव और डालमिया भारत फाउंडेशन की टीम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जवाहरपुर में गाजीपुर, जवाहरपुर और जिहुरी गांव के लाभार्थियों को तीन ई-रिक्शा दिए गए, जबकि फारिहा में साइकिल मरम्मत की दुकान शुरू की गई। इस कार्यक्रम में प्लांट हेड तेज नारायण सिंह, केन हेड आशीष बंसल, एचआर के उप-प्रबंधक विवेक कुमार और डीबीएफ की टीम उपस्थित रही।
हर उद्यमी को स्वयं सहायता समूहों, बैंकों के सहयोग और डीबीएफ की वित्तीय सहायता से यह उद्यम खड़ा करने का अवसर मिला है। अनुमान है कि प्रत्येक लाभार्थी को सालाना ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की आय होगी।
डालमिया भारत फाउंडेशन के सीईओ अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म उद्यम एक सशक्त इंजन की तरह काम करते हैं। इन प्रयासों से स्थानीय लोगों को स्थायी आय के साथ-साथ अपने परिवारों और समाज के विकास में योगदान करने का अवसर मिल रहा है। यह पहल समावेशी और सशक्त क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।