कंपिल (फर्रुखाबाद): ग्राम बढार निवासी अजय कुमार (young man) ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व वह पड़ोसी गांव महमूदपुर सिनौड़ा स्थित तालाब पर मवेशियों को पानी पिला रहा था। इसी दौरान महेश व शिवपाल निवासी खाड़े नगला, आलोक व अनूप निवासी कारव वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान महेश ने फायर भी कर दिया। बीच-बचाव करने आए अजय के भाई धर्मवीर को भी लाठी मारकर घायल कर दिया गया।
ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद रविवार शाम को चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।