– अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल
लखनऊ: रायबरेली के Bachhrawan निवासी राज प्रताप सिंह की पत्नी किरन (48) की संदिग्ध हालात में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को 16 अगस्त को मुंह और नाक से अचानक खून आने पर परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया।
आईसीयू सुविधा न मिलने के कारण परिजन उन्हें मोहनलालगंज स्थित एक निजी मेडिकेयर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे रजत सिंह ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में कुशल डॉक्टर नहीं थे। ठेके पर बुलाए गए डॉक्टरों से इलाज कराया गया, जिससे मां की हालत और बिगड़ती चली गई।
उन्होंने बताया कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर करीब 50 हजार रुपये भी वसूल लिए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि यदि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत मिली है तो मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परिजन महिला की मौत को इलाज में लापरवाही से जोड़कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।