– परिजन बोले जूनियर डॉक्टर करते रहे इलाज
– आठ घंटे बीते गए मगर नहीं आए वरिष्ठ डॉक्टर
लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल (Balrampur hospital) की इमरजेंसी में भर्ती रायबरेली निवासी 60 वर्षीय चंद्रमोहन मिश्रा (Elderly man) की सोमवार दोपहर मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुबह से दोपहर तक कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया और सिर्फ जूनियर डॉक्टर ही इलाज करते रहे।
मृतक के बेटे रोहित ने बताया कि चंद्रमोहन को उल्टी की शिकायत पर पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां से हालत गंभीर बताकर लखनऊ रेफर कर दिया गया। शनिवार को उन्हें बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के तीन दिन बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। सोमवार को सुबह से ही चंद्रमोहन की हालत बिगड़ती रही, लेकिन दोपहर 2 बजे तक कोई वरिष्ठ चिकित्सक मरीज को देखने नहीं आया। इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई।
मामले पर बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि यदि परिजन शिकायत करते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि कोई वरिष्ठ डॉक्टर राउंड के लिए न गया हो। परिजनों का कहना है कि वे इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है, और अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।