फर्रुखाबाद:आल इंडिया व्यापार फेडरेशन (trade federation) सेंट्रल जेल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंप कर सेंट्रल जेल के निकट हाईवे (highway) पर व्याप्त समस्याओं को उठाया गया वह उनके समाधान की मांग की गई।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि में हाईवे पर बने कट को बिना सूचना के बंद कर दिया गया जिससे आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसके साथ यह भी कहा गया की 6 महीने लगभग हो गए लाइटें लगाई गई लेकिन सड़क पर अभी तक उजाला नहीं हो पाया है इन लाइटों को तत्काल चालू किया जाना चाहिए कहा गया कि नालियां अधूरी बनी पड़ी हुई है जिससे जनमानस को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है इनका निर्माण पूर्ण कराया जाना चाहिए।
ज्ञापन में हाईवे पर हो गए गड्डों और टूट-फूट की समस्या को उठाया गया और उसे सुधरवाने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा , अजय यादव संगठन के इकाई अध्यक्ष योगेश गुप्ता अनूप गुप्ता, विमलेश मिश्रा, समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।