फर्रुखाबाद: हिन्दू धर्म (Hindu religion) के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के मामले में कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed) किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम माडल शंकरपुर निवासी शिव नारायण पुत्र कुंवर सिंह राठौर ने कोतवाली में तहरीर दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि गाँव की ही महिला विनीता पत्नी देवपाल जाटव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबु पर हिन्दू धर्म के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं, उक्त वीडियो को वायरल भी कर दिया गया, जिससे गाँव में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी *दारोगा लक्ष्मी नारायण* को सौंपी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।