फर्रुखाबाद: IGNOU अध्ययन केन्द्र D.N.P.G. College, फतेहगढ़ के समन्वयक डॉ० आर०एन० सिंह को ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि कि इग्नू में जुलाई 2025 सत्र में ऑनलाइन एवं ओ०डी०एल. बिधा में स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु अन्तिम तिथि को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रवेश या पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
डॉ० मिश्र ने बताया कि इग्नू में प्रवेश हेतु आयु, अंक से सम्बन्धित नियमों के विषय में बताया और इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इस समय इग्नू प्रबन्ध के क्षेत्र में कई मास्टर डिग्री कार्यक्रम उपलब्ध हैं जैसे मास्टर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैंकिंग एवं फाइनेन्स ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट, फाइनेन्सियल मैनेजमेंट, आपरेसन्स मैनेजमेंट, माकेटिंग मैनेजमेंट, कन्स्ट्रक्शन मैनेजमेंट आदि।
डॉ० मिश्र ने यह भी बताया कि इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत कई कार्यक्रम जैसे-संस्कृत, ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, हिन्दू अध्ययन, भगवद्गीता अध्ययन में स्नातकोत्तर वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, संस्कृत सम्भाषण, वैदिक गणित एवं भारतीय कालगणना में प्रमाण पत्र इत्यादि कार्यक्रम उपलब्ध हैं। विदेशी भाषाओं में अरेबिक, रसियन, फ्रेंच, स्पेनिस में स्नातकोत्तर एवं उर्दू, अरेबिक, रसियन, फ्रेंच, जैपनीज, कोरियन, स्पेनिस, जर्मन, पर्सियन भाषाओं में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध हैं। इनके अलावा और भी कई कार्यक्रम उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।