-सरकार पर शिक्षा प्रणाली में भाजपा एजेंडे को थोपने का आरोप
– लखनऊ विश्वविद्यालय में हंगामा
– कई छात्र हिरासत में
लखनऊ: NCERT किताबों में किए जा रहे बदलावों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को Lucknow University में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर-एक पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने, तो कई छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। छात्र हाथों में पोस्टर और तख्तियां लिए सरकार और एनसीईआरटी के खिलाफ नारे लगाते रहे।
एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा प्रणाली में अपने एजेंडे को थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 12 तक की किताबों में नया माड्यूल लाकर इतिहास को बदला जा रहा है। शुभम के अनुसार, इसमें मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस और लॉर्ड माउंटबेटन को भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि कांग्रेस की ऐतिहासिक भूमिका को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ रही है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर किताबों में बदलाव वापस नहीं लिए गए तो देशभर के विश्वविद्यालयों में आंदोलन तेज किया जाएगा।