लखनऊ: बाथम वैश्य सभा (Batham Vaishya Sabha) Lucknow ने चौक स्थित मुन्नू लाल धर्मशाला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायी नाट्य-नाटिकाओं से हुआ, जिनमें भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प झलका।
सभा के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि “शिक्षित बेटी ही सक्षम समाज की नींव है।” इसी क्रम में जरूरतमंद छात्राओं को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए 111 बेटियों को स्कूल बैग और पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई।
प्रत्येक बैग में 6 कॉपियां, किताबें, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर, स्केल, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स, रजिस्टर, कलर पेंसिल बॉक्स और आर्ट कॉपी जैसी सामग्री दी गई। इसके अलावा बच्चों को फल, फ्रूटी और चॉकलेट वितरित की गईं। कार्यक्रम के समापन पर सभी को भोजन कराया गया। यह आयोजन न केवल शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और समान अवसर की भावना को भी मजबूत करता है।