फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) (किसान शक्ति) ने सोमवार को खनन अधिकारी (mining officer) पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और करोड़ों की हेराफेरी कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रभारी सत्यभान झा के नेतृत्व में किसानों ने मऊदरवाजा क्षेत्र में खनन अधिकारी का पुतला दहन करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने पुतला छीनकर कार्रवाई रोक दी।
इसके बाद किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।किसान नेताओं का कहना है कि जिले में खनन अधिकारी की शह पर अवैध खनन जोरों पर है और परमिशन के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी हो रही है। किसानों ने मांग की कि खनन अधिकारी द्वारा अब तक जारी सभी परमिशनों की मानक के आधार पर जांच कराई जाए और तत्काल प्रभाव से अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।
सत्यभान झा ने कहा कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जिलाधिकारी और आला अधिकारियों द्वारा दौरा कर खाद सामग्री व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खनन अधिकारी के खिलाफ जांच कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।