32 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

भाजपा विधायक पर 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

Must read

सड़क निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की डायरेक्टर ने उठाई आवाज, पुलिस-प्रशासन और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग

सुल्तानपुर। जिले की सियासत में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के तहत सड़क निर्माण का कार्य कर रही सिद्धार्थ इंफ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर शशि सिंह ने भाजपा के सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी डायरेक्टर का आरोप है कि विधायक ने न केवल उनके कर्मचारियों के साथ अभद्रता की, बल्कि 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग भी की।
कंपनी डायरेक्टर का कहना है कि वह लंबे समय से सुल्तानपुर जिले में निर्माण कार्य कर रही हैं। इस दौरान विधायक राज बाबू ने काम में अड़ंगा डाला और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कर्मचारियों पर दबाव बनाया। शिकायत के मुताबिक, विधायक द्वारा सीधे तौर पर कंपनी से मोटी रकम की मांग की गई।
इस मामले को लेकर शशि सिंह ने न केवल पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायत सौंपी है, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शिकायती पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत सामने आने के बाद जिले की राजनीतिक फिज़ाओं में हलचल मच गई है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अब निगाहें प्रशासन और सरकार की ओर टिकी हैं कि भाजपा विधायक पर लगे इन आरोपों की जांच किस तरह आगे बढ़ाई जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी डायरेक्टर ने पूरे मामले के प्रमाण भी प्रशासन को सौंपे हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article