– एसजीपीजीआई लखनऊ में सलोनी हार्ट फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुआ
– विशेष हृदय रोग उपचार केंद्र, गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा जीवनदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 18 अगस्त 2025 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर एक अहम स्वास्थ्य परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ के कार्डियो वैस्कुलर एंड थोरासिक सर्जरी (CVTS) विभाग में बच्चों की जन्मजात हृदय संबंधी बीमारियों के उपचार हेतु स्थापित किए गए ‘एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से संचालित होगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा –
“गरीब और वंचित वर्ग का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे, यही हमारी सरकार का लक्ष्य है। एसबीआई फाउंडेशन और सलोनी हार्ट फाउंडेशन की यह पहल न केवल तकनीकी रूप से मजबूत है बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी प्रेरणादायक है।”
उत्तर प्रदेश में बच्चों में जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस विशेष आईसीयू के शुरू होने से हजारों बच्चों को समय पर इलाज उपलब्ध होगा।
विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक उपकरणों से लैस यह आईसीयू राज्य स्तर पर नई उम्मीद बनेगा।
सलोनी हार्ट फाउंडेशन लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मदद करता रहा है। वहीं, एसबीआई फाउंडेशन ने आईसीयू की स्थापना और उसके संचालन के लिए सहयोग उपलब्ध कराया है। दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से यह परियोजना संभव हो सकी है।
सीएम योगी ने इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों को बधाई दी और कहा कि सरकार का संकल्प है कि यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को हर स्तर पर बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ के भाव को साकार करने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।
इस परियोजना से न केवल लखनऊ बल्कि पूरे प्रदेश के बच्चों को फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में इस तरह के केंद्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी स्थापित किए जा सकते हैं।