लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के करीबी माने जाने वाले निकांत जैन पर अब आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है। निकांत जैन पर इंवेस्ट यूपी में कमीशनखोरी का रैकेट चलाने के गंभीर आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने इस मामले से जुड़े दस्तावेजों के लिए एसटीएफ से आधिकारिक रूप से कागजात मांगे हैं। गौरतलब है कि निकांत जैन को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उसके घर व दफ्तर से मिले अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग अब निकांत की आय और निवेश से जुड़े ब्योरे खंगाल रहा है। विभाग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यह मामला प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकार मानते हैं कि अगर जांच में गड़बड़ी साबित होती है तो निकांत जैन के साथ-साथ इससे जुड़े और बड़े नाम भी बेनकाब हो सकते हैं।