पर्सीवल तकनीक से सिर्फ 5 मिनट में सफल ट्रांसप्लांट, 70 वर्षीय मरीज को मिला नया जीवन
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के चिकित्सकों ने दिल की बीमारी के इलाज में बड़ी सफलता हासिल की है। यहां सीवीटीएस विभाग की प्रोफेसर डॉ. वरुणा वर्मा की टीम ने पर्सीवल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए महज 5 मिनट में दिल का एओर्टिक वॉल्व बदलने में सफलता पाई।
यह वॉल्व ट्रांसप्लांट बिहार के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज पर किया गया। मरीज लंबे समय से सांस फूलने और छाती में दर्द की शिकायत से परेशान था। जांच में पता चला कि उसके दिल का एओर्टिक वॉल्व ठीक से काम नहीं कर रहा था।
डॉ. वरुणा वर्मा ने बताया कि इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें टांका लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। सिर्फ मामूली कट लगाकर नया वॉल्व लगाया जाता है। जहां सामान्य तकनीक से यह प्रक्रिया करीब 30 मिनट लेती है, वहीं पर्सीवल तकनीक से सिर्फ 5 मिनट में सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है।
फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे ढ्ढष्ट में विशेष निगरानी में रखा गया है। चिकित्सकों का मानना है कि यह तकनीक भविष्य में हृदय रोग से जूझ रहे कई मरीजों के लिए नए जीवन का वरदान साबित होगा।