– मुख्यमंत्री कार्यालय की लगातार जिले पर नजर
– अब तक गुंडों को संरक्षण देते रहे नेता की पूरी रिपोर्ट सत्ता तक
– ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में बीते 8 वर्षों से अपराध को बढ़ावा देने वाले कुख्यात गुंडों पर कड़ी कार्रवाइयों के दौर शुरू
फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने रविवार को चर्चित हिस्ट्रीशीटर रज्जू खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। रज्जू पर जून 2023 में एक युवक का अपहरण करने, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का आरोप है। गैंग के अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने महाकाल ऑपरेशन शुरू कर रखा है। रज्जू को पर करीब डेढ़ दर्जन संगीन धाराओं के आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, मैं जिले के सफेदपोश जिम्मेदारों के संरक्षण में अब तक रहा, लेकिन शासन की टेढ़ी नजर होने के बाद प्रशासन की नजर अब फतेहगढ़ के अवैध होटल ब्लू हेवन पर है जिसके ध्वस्ती करण की तैयारी पुराने समय से लंबित है पुनः शुरू की जा रही है। साथी कचहरी के उसके खास संरक्षक नान प्रैक्टिशनर वकील जिसका चैंबर पूर्व में डीआईजी का ऑफिस कहा जाता था उसे भी इस बार भनक नहीं लग सकी अब तक कचहरी और न्यायालय से लेकर पुलिस तक वही अपने इस साथी को सफेद पोशो के जरिए बचता रहा।
जानकारी के अनुसार, रज्जू और उसके तीन साथियों ने फर्रुखाबाद के जमीनी विवाद में शामिल रंजीत नामक युवक को उसके घर से अगवा किया था। पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई और गालियां दी गईं। पहले मामले में अपहरण की धाराएं हटा दी गई थीं, लेकिन पुनः जांच के बाद FIR दर्ज कर रज्जू और उसके साथियों की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने बताया कि विवेचक की लापरवाही के कारण बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। महाकाल ऑपरेशन के तहत सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और अपराधियों को सलाखों के पीछे लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को रज्जू या उसके गैंग के सदस्यों के बारे में कोई सूचना हो, तो तुरंत थाने को सूचित करें।
सूत्रों के अनुसार, रज्जू खान के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दो दशकों से वह स्मगलिंग, अपहरण और काले कारोबार में शामिल रहा है। रज्जू का होटल ब्लू हेवन भी प्रशासन की निगरानी में है। कहा जाता है कि इस होटल में खाकी और जिम्मेदारों को मुफ्त भोजन दिया जाता रहा है, साथ ही कुछ कथित पत्रकारों को भी निशुल्क भोजन परोसा जाता रहा।
फर्रुखाबाद पुलिस का दावा है कि अब अपराधियों पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया और तेज होगी और महाकाल ऑपरेशन जारी रहेगा।