फर्रूखाबाद: जल शक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) Swatantra Dev Singh आज फर्रूखाबाद पहुंचे और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों अमृतपुर तहसील के जमापुर मोड़ तथा कायमगंज तहसील के शमसाबाद मंडी में राहत सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर जमापुर में 250 परिवारों और शमसाबाद में 300 परिवारों को बाढ़ राहत किट प्रदान की गई। मंत्री जी ने पीड़ितों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनसे उठी गंगा पर तटबंध बनाने की मांग पर अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिशासी अभियंता सिचाई ने बताया कि तटबंध का सर्वे पूरा हो चुका है, और मंत्री जी ने निर्देश दिए कि आवश्यक कार्यवाही करके तटबंध जल्द से जल्द बनवाया जाए।
इसके साथ ही मंत्री जी ने नेकपुर खुर्द गौशाला का निरीक्षण भी किया और वहां गायों को गुड़ और केले खिलाए। इस अवसर पर विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।