कंपिल, फर्रुखाबाद: बाढ़ (Flood) पीड़ितों को खाना बांटने गए ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी और उनके पुत्रों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। शनिवार शाम बाढ़ प्रभावित गांव राईपुर चिनहटपुर (Village Raipur Chinhatpur) में प्रधान और उनके साथी खाने के पैकेट बांटने पहुंचे। खाने के दौरान पैकेट में मांस के टुकड़े और हड्डियां निकल आईं, जिससे महिलाओं के व्रत और धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
ग्रामीणों ने शिकायत की तो ग्राम प्रधान और उनके पुत्र भड़क गए और गाली-गलौज की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान और उनके पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।