कमालगंज: हरदोई मार्ग (Hardoi road) पर निर्माणाधीन दो अरब रुपये की सेतु परियोजना के पहुंच मार्ग में गंभीर तबाही सामने आई है। रविवार को गंगा की तेज धार में परियोजना का 60 मीटर लंबा मार्ग और 10 मीटर लंबी पुलिया बह गई। इससे कमालगंज (Kamalganj) की ओर बनने वाले 2600 मीटर लंबे पहुंच मार्ग की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने मौके पर मोटर वोट से स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना को सुरक्षित और उपयोगी बनाए रखने के लिए सेतु निगम के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि गंगा की मुख्य धारा ने जिस स्थान पर पहुंच मार्ग और सबसे बड़ी पुलिया बहाई, वहां पक्के पुल का अंतिम पिलर स्थित है।समाधान के लिए दो विकल्प सुझाए गए हैं।
विधायक ने मौके पर प्रभावित लोगों को राहत किट भी वितरित की। निरीक्षण में राजेश वर्मा, सदन दुबे, शिवकुमार गोयल, मोनू हलबाई, मनीष वर्मा, अजीत दुबे, अभय त्रिवेदी, अमित प्रताप, पप्पू प्रधान, बंटी शर्मा और जेई सरवन भी मौजूद रहे।
परियोजना की सर्वे रिपोर्ट में अनुमान नहीं लगाया गया था कि 2600 मीटर लंबा पहुंच मार्ग गंगा की तेज धार में टिक पाएगा। अब इस मार्ग और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेतु निगम को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।
इस परियोजना के पूरा होने से भोजपुर जिले के साथ-साथ हरदोई जनपद तक दो अरब रुपये की विकास सौगात देने की उम्मीद थी। लेकिन पहुंच मार्ग और पुलिया की तबाही के बाद परियोजना की समयसीमा और लागत पर सवाल उठने लगे हैं।